भारत में सुपरहिट होने के बाद 'द केरल स्टोरी' को ब्रिटेन में भी रिलीज किया गया है। ये फिल्म ब्रिटेन में भी हिट साबित हो रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी ' आज भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। बता दें के इस फिल्म को कुछ पॉलिटिकल पार्टीज और ग्रुप्स के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। इनका कहना है कि फिल्म फैक्ट्स पर बेस नहीं हैं और इस मूवी के जरिए एक खास समुदाय के खिलाफ देश भर में नफरत फैलाई जा रही है।
वहीं फिल्म की सफलता से खुश विपुल शाह ने अर्श विद्या समाज आश्रम को 51 लाख रुपये का डोनेशन देने का ऐलान किया। बता दें कि ये संस्था धर्म परिवर्तन से बचे लोगों की देखभाल करने का काम करती है। प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के कलाकारों के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आश्रम की 26 लड़कियों को भी इनवाइट किया था। मालूम हो कि 'द केरला स्टोरी ' राज्य की लड़कियो के एक ग्रुप की स्टोरी है, जो धर्म बदलकर आंतकवादी संगठन आईएसआईएस के चंगुल में फंस जाती है।