देहरादून- पटवारी और लेखपाल भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी के 25 और लेखपाल के 16 पद बढ़ाए गए हैं। बता दें इस भर्ती की विज्ञप्ति बीती 17 जून का जारी हुई थी। तब पटवारी और लेखपाल के कुल 513 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए थेए जिन्हें अब बढ़ाकर 554 कर दिया गया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि लेखपाल के लिए आवेदक की निर्धारित लंबाई की शर्त हटा दी गई है। इसके साथ ही लेखपाल के पद के लिए दौड़ 60 मिनट में नौ किलोमीटर के बजाय 60 मिनट में सात किलोमीटर कर दी गई है। पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। जो बढ़ोतरी के बाद पटवारी के पद 391 और लेखपाल के पद 163 हो गए हैं।