Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 3:48 pm IST

नेशनल

रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मौत


राजस्थान के बूंदी सदर थाना इलाके में रामगंज बालाजी के पास रोडवेज बस ने रविवार शाम को मोटरसाइकिल पर जा रहे दम्पती को टक्कर मार दी। हादसे में एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने रोडवेज बस जब्त कर ली।बूंदी गुरूनानक कॉलोनी निवासी स्वाति जैन अपने पति नीरज जैन और बालिका के साथ बूंदी से रामगंज बालाजी दर्शन करने जा रही थीं। तभी सामने से रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल पर सवार दम्पती को टक्कर मार दी। स्वाति की मौत हो गई। पति नीरज जैन व अदिति जैन सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके जाकर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी। पुलिस हादसे की जांच में कर रही हैं। शव का आज पोस्टमार्टम होगा।