बागेश्वर: स्वीप टीम ने विकास खंड के विभिन्न न्यून मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र शिशाखानी व लेटी में सहायम नोडल स्वीप डॉ. हरीश सिंह दफौटी के नेतृत्व में अभियान चलाया। टीम ने 80 साल से बड़ी उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न गांवों में जाकर नए मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। टीम ने ग्रामीणों को संविधान द्वारा दिए गए सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के बारे में, सी- विजिल ऐप्प, टॉल फ्री नंबर 1950, पीडब्लूडी एप आदि के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर व मतदान शपथ लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। नए व युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता दिखी व उनके द्वारा विभिन्न एप व उनके प्रयोग की जानकारी भी ली। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान का संकल्प लिया।