बागेश्वर:जिले में फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न रिक्त चल रहे पदों पर उपचुनाव होगा, जिसके लिए आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं उपचुनाव के लिए लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा.गौर हो कि बागेश्वर जनपद में जिला पंचायत शामा और शामा और रेखाड़ी में क्षेत्र पंचायत के लिए उपचुनाव होना है. साथ ही प्रधान के लिए अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट) में उपचुनाव होने हैं.जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड देहरादून की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों के प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है.