चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तामली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में फार्मासिस्ट और जीएनएम के संबद्धीकरण से ग्रामीणों में नाराजगी है। इस संबद्धीकरण को निरस्त करने की मांग लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले तामली पीएचसी के फार्मासिस्ट को दूसरे स्वास्थ्य केंद्र और जीएनएम को जिला अस्पताल संबद्ध कर दिया गया। इससे सीमांत तल्लादेश की आठ गांवों के तीन हजार लोग प्रभावित हो रही है। लोगों को मामूली दिक्कत के लिए 51 किमी दूर चंपावत आना पड़ रहा है। बीडीसी सदस्य मनोज कुमार जोशी ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है।