DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Dec 2021 8:30 pm IST
मनोरंजन
सिर पर जटा, गले में माला, नीली धोती में अक्षय कुमार का 'महादेव' लुक वायरल
अक्षय कुमार एक बाद एक बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी होते जा रहे हैं. अक्षय के पास कई फिल्मे हैं और वह लगातार शूटिंग कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार को फिल्म 'OMG-2' के सेट पर देखा गया. फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया गया था. इसके बाद अक्षय के फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. अब OMG 2 से एक अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसमें सिर पर जटा, नीली धोती और गले में माला डाले अक्षय का 'महादेव' अवतार देख फैंस बेताब हुए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस साल अक्टूबर महीने में फिल्म 'OMG-2' की शूटिंग उज्जैन (मध्य प्रदेश) में शुरू की थी. इस दौरान अक्षय ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन भी किए थे. साथ ही शूटिंग के दौरान एक्टर कई मंदिरों और घाट पर भी गए थे।