पिथौरागढ़-उत्तराखंड में पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के चुपकोट बैंड के पास पहाड़ी लगातार दरक रही है। शुक्रवार को भी पहाड़ी से बड़ी संख्या में पत्थर सड़क पर गिर गए। इससे यातायात बंद हो गया। यात्रियों और वाहन चालकों ने स्वयं पत्थर हटाए, इसके बाद यातायात सुचारु हो सका। पिथौरागढ़-घाट बारहमासी सड़क सीमांत के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। चुपकोट बैंड पर कमजोर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इस स्थान पर मार्च में ही सड़क दो बार बंद हो चुकी है। यह सड़क दो-तीन मार्च को 38 घंटे, जबकि 23-24 मार्च को 26 घंटे बंद रही थी।