Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 1:00 pm IST


माता पूर्णागिरि मेले की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों के साथ बैठक


चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में होली के अगले दिन 9 मार्च को लगने वाले माता पूर्णागिरि मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है. पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विभाग के अधिकारियों और पूर्णागिरि मेला समिति के साथ की बैठक.बैठक में जिलाधिकारी ने आवास, विद्युत, पेयजल, सफाई, सुरक्षा, परिवहन और चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश. साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की कही बात. बैठक में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल मेले का पहले से ज्यादा भव्य आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी खासा इंतजाम किया जाएगा.इसके अलावा डीएम ने बताया कि बार भैरव मंदिर में स्थाई पुलिस चौकी बनाई जा रही है, इसके साथ ही मेले के दौरान 50 पीआरडी जवान अतिरिक्त तैनात किए जाएंगे. सभी वाहनों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. पूरे यात्रा मार्ग में मंदिर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. विभिन्न कार्यों हेतु टेंडर की तैयारी भी अभी से पूरी कर ली जाएगी.