Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 8:00 am IST

नेशनल

18 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई हवाई अड्डा, जानिए वजह


मानसून के बाद रनवे की मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए मुंबई हवाई अड्डा 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। 

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानि एमआईएएल के मुताबिक, रनवे सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। क्योंकि, रनवे 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव का काम किया जाएगा। इसको लेकर सभी एयरलाइंस पायलट और क्रू मैंबर्स को एयरपोर्ट बंद होने की सूचना दे दी गई है। मानसून को देखते हुए रनवे 14/32 के लिए रनवे एज लाइट्स, एजीएल  अपग्रेड जैसे अन्य प्रमुख काम होंगे। 

आमतौर पर हवाई यातायात कम होने पर रनवे को बंद किया जाता है। एमआईएएल के मुताबिक, अन्य दिनों के मुकाबले 18 अक्टूबर को हवाई यात्रा करने वालों की संख्या कम हैं। गौरतलब है कि, मानसून के बाद रनवे का रखरखाव हर साल किया जाता है। यह यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सटीक और सावधानीपूर्वक प्रयासों के साथ की गई गतिविधियों का हिस्सा है।