Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Jun 2022 6:30 pm IST


ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना : पांच माह में बना दी 25 किलोमीटर सुरंग


ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्य में रोज नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस बार कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्य में रेल विकास निगम की कार्यदाई संस्थाओं ने विभिन्न फेस में पांच माह के भीतर 25 किलोमीटर टनलिंग का काम पूरा कर नई कामयाबी हासिल की है।इसके साथ ही परियोजना में अब तक कुल 50 किलोमीटर टनलिंग का काम पूर्ण किया जा चुका है। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने शनिवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर जारी की। रेल मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस ट्वीट को पसंद किया और शेयर भी किया है।ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना भारतीय रेलवे की सबसे चुनौतीपूर्ण रेल परियोजना है। 125 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 105 किलोमीटर रेल लाइन सुरंगों के भीतर से होकर गुजरेगी। परियोजना पर कुल 17 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।मंत्रालय के ट्वीट में खास बात यह बताई गई है कि परियोजना के निर्माण में विगत पाच माह में इतनी तेजी आई है कि इस अवधि में रिकार्ड कुल 25 किलोमीटर टनल का निर्माण पूरा हो पाया है। वास्तव में टनलिंग के कार्य में यह गति बेहद तेज कही जा सकती है।