Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 4:13 pm IST


सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त मनुज गोयल की नोडल अधिकारियों से बैठक , दिए निर्देश


नगर आयुक्त मनुज गोयल ने नगर निगम के सफाई कार्यों के निरीक्षण के लिए नामित नगर निगम के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में नगर आयुक्तने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में तैनात सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है.नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया नगर निगम का विशेष प्रयास है कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो. इसके लिए अधिक बेहतर किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा शहर में जमा होने वाले कूड़े के ढेरों को कम करने, आवश्यता के अनुसार शहर में रखे डस्टबिनों को समय-समय पर खाली करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.