प्रदेश में मानसून सीजन दस्तक दे चुका है। बारिश के कारण राजधानी देहरादून में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। हालत यह है कि 1 घंटे की बारिश शहर को लबालब कर देती है। शहर में बारिश के कारण होती जल भराव की समस्या को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर सवाल खड़े कर रही है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है पर्वतीय क्षेत्रों में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं होती है और मैदानी क्षेत्रों में जगह-जगह जल भराव की समस्या देखने को मिलती है।
और जिसे डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप भी बढ़ता है और पिछले वर्ष डेंगू ने महामारी का रूप लिया था। और विपक्ष लगातार सरकार को चेतन का काम कर रहा है कि पिछले वर्ष से सबक लेकर इस वर्ष तमाम तैयारियां की जानी चाहिए जल निकासी की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन शासन प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है सिर्फ कुंभकरणीय नींद सो रहा है।