Read in App


• Wed, 27 Sep 2023 2:04 pm IST


इन्वेस्टर समिति को लेकर सरकार पर हरदा का व्यंग्य ... गणित कुछ कमजोर है


 सरकार का दावा है कि इस इन्वेस्टर समिट के जरिए उद्योगपति प्रदेश में ढाई लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। इसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लंदन के दौरे पर भी हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर समिति को लेकर सरकार पर व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान भी इन्वेस्टर समित आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत का गणित कुछ कमजोर है और वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ अधिक ही गणित के आंकड़े लग रहे हैं।