उत्तराखंड में बेकाबू हुई जंगलों की आग, श्रीनगर में 71 हेक्टेयर जंगल राख
उत्तराखंड में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जंगल की आग अब बस्तियों की ओर बढ़ने लगी है. खोला, श्रीकोट, सुमाड़ी के जंगलों को आग पूरी तरह राख में तब्दील कर रही है. वन विभाग के पास संसाधनों की कमी के चलते समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे अब तक श्रीनगर वन पंचायत क्षेत्र में लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गई है. श्रीनगर में अब तक 71 हेक्टेयर जंगल आग में स्वाहा हो चुके हैं. आग श्रीनगर से लेकर कीर्तिनगर के जगलों तक अपना विकराल रूप दिखा रही है. आलम ये है कि आग में उड़ने वाली राख दूर-दूर के गांवों में लोगों के घरों पर गिर रही है.