बागेश्वर: कत्यूर रालीला कमेटी टीट बाजार द्वारा आयोजित रामलीला राम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गई है। अंतिम दिन में रामलीला से पूर्व कमेटी द्वारा नगर में राम झांकी निकाली गई, जिसमें कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। इससे पहले अहिरावण वध, रावण वध और राम राज्याभिषेक के दृश्यों का मंचन किया गया। मंच पर लोक कलाकारों में कमला देवी, लच्छू पार्टी और स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। ठंड के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ देर रात तक जमी रही