Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 7:55 am IST


महाकुंभ 2021: 13.5 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


हरिद्वार महाकुंभ में मेष संक्रांति (बैसाखी) के शाही स्नान में श्रद्धालुओं में कोरोना का भय नहीं दिखा। सभी 13 अखाड़ों के संतों ने क्रमवार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान किया। सुबह सात बजे से पहले श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुंड पर स्नान किया। छावनियों से स्नान के लिए निकली संतों की शोभायात्राएं देखने और आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेला पुलिस के मुताबिक शाही स्नान पर 13 लाख 51 हजार 631 लोगों ने स्नान किया।