Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jan 2022 4:13 pm IST


रानीखेत के देवलीखेत से 170 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद


रानीखेत (अल्मोड़ा)। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस और उड़नदस्ते की टीमें एक्शन मोड में आ गई हैं। उड़नदस्ते और एसओजी की टीम ने ताड़ीखेत ब्लाक के देवलीखेत क्षेत्र में एक बंद भवन से 170 पेटी शराब की बरामद की हैं। अंदेशा है कि शराब चुनाव प्रलोभन के लिए एकत्रित की गई होगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आचार संहिता लगने के साथ ही क्षेत्र में चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता, पुलिस और एसओजी की टीमें सक्रिय हो गई हैं। चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। संयुक्त टीम ने यहां विकासखंड के देवलीखेत स्थित एक बंद भवन के अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यहां रम की 88 पेटी, 21 पेटी अद्धे और 51 पेटी पव्वे बरामद हुए हैं तथा 480 पव्वे व्हिस्की सहित कुल 170 पेटियां बरामद हुई हैं। प्रशासन की ओर से गठित एफएसटी ने एसओजी की मदद से बंद भवन में दबिश देकर यह अवैध शराब जब्त की। बताया जा रहा है कि बंद भवन मोहन सिंह बिष्ट का था। चुनाव का बिगुल बजने के बाद बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने का यह पहला मामला सामनेआया है। अंदेशा है कि शराब चुनाव में प्रलोभन देने के उद्देश्य से एकत्रित की गई थी। देर शाम एसओजी और उड़नदस्ता टीम अवैध शराब को लेकर कोतवाली पहुंच गई है।