खाकी द्वारा समय समय पर कर्तव्य निर्वहन के साथ ही मानवीय कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी है। महाकुम्भ जिसका मूल ही मानव सेवा , त्याग दान और उदारता की सीढ़ियों पर हैं , कुम्भ मेला पुलिस द्वारा अनेक प्रशंसनीय ओर सराहनीय किये जा रहे है।
नया मामला लाल जी वाला के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली से जुड़ा हुआ है जिन्होंने अपने क्षेत्र में मां गंगा के भक्तों को अपने हिस्से से खाना खिलाया। जब और भक्त आ गए तो इंस्पेक्टर ने सभी के लिए स्वयं के खर्चे से भोजन बनवाया ओर दुवाएँ प्राप्त की। इसके साथ ही सैकड़ों भक्तों को गुलकोज पानी पिलाया, बिस्कुट बंटवाए ओर मास्क वितरित किये।