पिथौरागढ़-पिछले दिनों झूलाघाट के नजदीक भटेड़ी गांव में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव पहुंचकर 55 लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिए थे। रिपोर्ट आने के बाद 12लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। बढ़ी संख्या में संक्रमित निकलने पर ग्राम प्रधान मीनू देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इस दौरान गांव के 600घरों को सेनेटाइज किया गया। प्रधान ने ग्रामीणों से सैंपलिंग कराने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर नरेंद्र गोबाड़ी, राजेन्द्र गोबाड़ी, राजेश गोबाड़ी, मोहन सिंह, विक्रम सिंह गोबाड़ी सहित कई लोग शामिल रहे।