Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jun 2023 10:27 am IST


NIAकी आतंकवाद से जुड़े मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी


केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए के अधिकारी अहम दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ले रही है.इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 जून को पंजाब और हरियाणा से जुड़े कुछ गैंगस्टर्स को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया था. इस लिस्ट में शामिल तीन मोस्ट वांटेड पंजाब के अलग-अलग शहरों से हैं, एक चंडीगढ़ और बाकी हरियाणा के हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन गैंगस्टर्स पर लाखों का इनाम भी रखा है. एनआईए का कहना है कि जो भी व्यक्ति इन गैंगस्टरों के बारे में कोई भी जानकारी देगा, उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा और विभाग की ओर से उक्त व्यक्ति को इनाम भी दिया जाएगा.

29 मई को एमपी के जबलुपर में देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA और एटीएस की टीम ने बड़ी छापेमारी की थी. दिल्ली और भोपाल से आई टीम ने नईम खान जो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुके हैं, उनसे भी पूछताछ की है. इसके साथ ही ओमती इलाके के घरों में एक साथ 8 से 10 जगहों पर एनआईए ने दबिश दी, जहां से NIA की टीम ने हाई कोर्ट के वकील ए उस्मानी को भी हिरासत में लिया. इसके साथ ही 14 लोगों को भी टीम ने हिरासत में किया. NIA और ATS की टीम ने कई जगह से अवैध हथियार और आपत्तिजनक लिट्रेचर बरामद किए थे.