हरिद्वार। कोरोना की चपेट में आने से मौत हो जाने के कारण जीआरपी की रुड़की चौकी के प्रभारी अमित कुमार को पुलिस विभाग की ओर से विभाग की परंपरा के अनुरूप सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई । पैतृक गांव में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना वारियर के रूप में संक्रमण काल के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले अमित कुमार कि पिछले दिनों उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई थी
अंतिम संस्कार के दौरान रेलवे के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला समेत जीआरपी के सभी थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कर्मचारी तथा ग्रामीण शामिल हुए। होनहार दारोगा अमित कुमार बड़े कर्मठ और सौम्य व्यवहार के थे उनके निधन से पूरे गांव और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।