बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में विभिन्न कार्यक्रमों का शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश प्रसाद रतूड़ी ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर विधिवत समापन किया।
महाविद्यालय की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक, निबन्ध, पेंटिंग,भाषण सहित अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अलावा महाविद्यालय प्रशासन के असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण देव रतूड़ी व राजेन्द्र लाल आर्य के नेतृत्व में छात्रों को मतदान के अधिकार सहित समाज मे अनेकों कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।