हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर मे आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के सन्दर्भ मे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इंटर्नल डिपार्टमेंटल कमेटी दिसंबर माह में अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करने जा रही है । इस रिपोर्ट से केन्द्रीय इलेक्ट्रोहोम्योपैथी काउंसिल के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी की जयंती आगामी 11जनवरी को हरिद्वार में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में डा.वीएल अलखानिया,डा.सुनील अग्रवाल, डा.गुलाम साबिर,डा.राशिद अब्बासी,डा.चांद उस्मान,डा.अशोक कुशवाहा,डा.अर्सलान,डा.विक्रम सिंह चैहान, डा.आफाक अली, डा.वसीम अहमद, डा.बिजेंद्र सिंह मौजूद रहे।