उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, राज्य में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है. उधर आगामी वेदर फोरकास्ट को देखते हुए एक तरफ आपदा विभाग नजर बनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ पुलिस महकमा भी इससे जुड़ी तैयारियों पर जुटा हुआ है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसके लिए गढ़वाल क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. राज्य सरकार की तरफ से सीमित संख्या की बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया है. लिहाजा अब आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और भी ज्यादा होने की उम्मीद है. उधर दूसरी तरफ मौसम विभाग भी आने वाले दिनों में बदलते मौसम की भविष्यवाणी की जानकारी दे रहा है. ऐसे में तमाम तैयारियों और आगामी भविष्यवाणी को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली.