विकासखंड डुंडा के भंडारस्यूं में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। शुक्रवार को देर शाम पट्टी के लुदारका में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर किया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह 5वीं घटना है। अब तक गुलदार कई पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है। ग्रामीण शाम होते ही भय के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे।ग्रामीणों ने वन विभाग से भी गुहार लगाई है, लेकिन कार्यवाही न होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना है। शुक्रवार को देर शाम करीब साढ़े 6 बजे मैनोल के लुदारका में शिव प्रसाद डबराल के पुत्र अंशुल (9) पर गुलदार ने हमला बोला दिया