Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 1:55 pm IST


25 को जनाक्रोश रैली में जुटेंगे प्रदेशभर के शिक्षक व कर्मचारी


पौड़ी-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की पत्रकारवार्ता में मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियल ने कहा कि सरकार से लगातार पुुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर उदासीन बनी हुई है। कहा कि अब आगामी 25 अप्रैल को हल्द्वानी में जनाक्रोश रैली की जाएगी। प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेशभर से रैली में शिक्षक, कर्मचारी व मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं जिला सचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ एक धोखा है। जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। मंडलीय प्रभारी प्रेमचंद्र ध्यानी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी, शिक्षक को जीवनयापन के लिए पेंशन ही उम्मीद होती है, लेकिन सरकार इस गंभीर मसले पर निर्णय लेने के बजाय आंदोलन को मजबूर कर रही है। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के लक्ष्मण सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा. कमलेश मिश्रा , मनोज काला, मंगल सिंह नेगी, कुलदीप रावत, अंकित रावत, संग्राम सिंह आदि मौजूद रहे।