DevBhoomi Insider Desk • Sun, 8 May 2022 8:00 am IST
LIC IPO के लिए रविवार को खुली रहेंगी SBI की शाखाएं
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एलआईसी आईपीओ का आवेदन स्वीकार करने के लिए 8 मई यानि रविवार को सभी शाखाएं खुली रखने की बात कही है। यह घोषणा आरबीआई द्वारा सभी ASBA नामित शाखाओं को रविवार को मेगा आईपीओ के लिए खुले रहने का निर्देश देने के एक दिन बाद आई है। एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से कहा, "एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले हमारे सभी ग्राहकों के लिए यहां एक अच्छी खबर है।" एसबीआई ने कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले हमारे ग्राहकों की सुविधा के लिए हमारी सभी शाखाएं 8 मई 2022 (रविवार) को आवेदन स्वीकार करने के लिए खुली रहेंगी।"