नारायणबगड़ विकासखंड में गुरुवार को युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने नारायणबगड़ परखाल तिराहा से मींग गधेरा तक बाइक में सवार होकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ रैली निकाली। नारायणबगड़ विकासखंड में गुरुवार को युवाओं ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर युवाओं द्वारा परखाल तिराहा से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ बाइक रैली नारायणबगड़ पंती होते हुए मींग-गधेरा पहुंची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर नारायणबगड़ विकास खंड के प्रमुख यशपाल नेगी, वरिष्ठ समाजसेवी दलीप नेगी, दयानंद सती, लक्ष्मण बिष्ट, वीरेन्द्र बिष्ट समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।