हल्द्वानी। सिस्टम की खराबी और सत्ता की अनदेखी के चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरीदत्त कांडपाल के गांव कांडे (अल्मोड़ा) जाने वाली सड़क दो दशकों से नहीं बन सकी। इस मार्ग को बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने स्वीकृति दी थी। परिवार का आरोप है कि लोनिवि ने मार्ग बनाने के लिए ऐसा गलत प्रस्ताव दिया है, जिससे ऐतिहासिक पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहाड़ को काटना पड़ेगा। ग्रामीणों ने दिशा बदलकर वलना सुरईखेत से जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क बनाने का अनुरोध किया लेकिन अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।