कर्णप्रयाग। नगर में शुक्रवार से होने वाली विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय बैठक के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रांतीय बैठक को भव्य रूप दिए जाने और सफल बनाने के लिए गौचर तथा कर्णप्रयाग के कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा गया। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए नरेश डिमरी को विहिप का नगर अध्यक्ष और सलिल डिमरी को मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में नवीन पुरोहित को जिला सह संयोजक के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा, पुरूषोत्तम कोठियाल, बीएन सेमवाल, सतीश सेमवाल, भागवत नैनवाल, सौरभ कंडारी, सुभम बुटोला, आशीष थपलियाल, बृजेंद्र बुटोला आदि मौजूद थे।