कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब चालक अपनी मनमानी पर आ गए हैं वह आधी सीटों का किराया यात्रियों से वसूल रहंे है। जिस वजह से मजबूर होकर यात्री चालक की बात मानकर सफर कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस अवैध वसूली पर परिवहन विभाग पूरी तरह से आंख मूंदे बैठा हुआ हैं।सरकार ने सार्वजनिक परिवहन वाहनों को पचास फीसद सीटों पर संचालन की मंजूरी दी हुई है। तीन दिन पहले मिली इस मंजूरी पर बस संचालकों ने तो हाथ खड़े कर दिए हैं लेकिन ऑटो और विक्रम संचालकों द्वारा मनमाना किराया लेकर संचालन किया जाने लगा है। आरोप है कि या तो विक्रम में पूरी सवारी बैठाई जा रही, या फिर आधी क्षमता के साथ संचालन पर दोगुना किराया वसूला जा रहा है। शनिवार को कुछ रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों से जब किराए को लेकर पूछताछ की गई तो मालूम चला कि विक्रम चालक दोगुना किराया ले रहे हैं।