देहरादून: चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत महानिदेशक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने रुपये उड़ा दिए। पहले मामले में सेवानिवृत्त महानिदेशक चिकित्सा डा. रमेश चंद्र आर्य निवासी डालनवाला को 14 नवंबर को एक फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि जियो फोन की केवाइसी होनी है। इसी दौरान दूसरे नंबर पर फोन आया और व्यक्ति ने लिंक भेजकर एनी डेस्क नाम की अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जिसे डाउनलोड करते ही उनके खाते से एक लाख 28 हजार रुपये निकल गए। कोतवाली डालनवाला की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।