चमोली के वाण गांव में स्थित लाटू देवता मंदिर के कपाट खोल दिए हैं. आज वैशाख पूर्णिमा के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाटू मंदिर के कपाट खोले गए. इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. लाटू देवता को मां नंदा का धर्म भाई माना जाता है.चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के वाण स्थित लाटू धाम के कपाट वैशाख पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार यानी आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर विधि विधान से आगामी 6 माह के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाटू देवता के दर्शन किए और मनौती मांगी.