मुंबई के लोकल ट्रेन में एक सहयात्री के साथ हुए झगड़े में बुजुर्ग यात्री की मौत का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के थाणे की है।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के मुताबिक, लोकल ट्रेन के मालवाहक डिब्बे में 65 साल के बुजुर्ग का एक सहयात्री से विवाद हो गया था। सहयात्री ने बुजुर्ग बब्बन हांडे को धक्का दे दिया था, जिससे उसे चोट लग गयी और बुजुर्ग की मौत हो गई।
मृतक बब्बन हांडे मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व कर्मचारी थे। हांडे थाणे के तीतवाला स्टेशन से मुंबई जाने वाली लोकल ट्रेन में चढ़े थे। दोपहर करीब दो बजे कल्याण स्टेशन पर जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन के डिब्बे में एक बुजुर्ग खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा है। सूचना पाकर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इस दौरान डिब्बे में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ा हुआ था। जिसे जीआरपी को सौंप दिया गया।