Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 7:39 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया: एयरपोर्ट के बजाय हाईवे पर लैंड हुआ प्राइवेट जेट, क्रैश होने से 10 लोगों की मौत


मलेशिया में गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन एयरपोर्ट की बजाय हाईवे पर लैंड हो गया, जिस कारण वह क्रैश हुआ और 10 लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हादसा लैंडिंग के दौरान एलमिना टाउनशिप के पास हुआ। प्लेन में दो क्रू मेंबर और छह पैसेंजर सवार थे। हादसे में सड़क से गुजर रहे दो लोगों की भी मौत हो गई। ये दो लोग एक कार और बाइक सवार थे।

दरअसल, हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, प्राइवेट जेट ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

ऑपरेटर जेट वैलेट कंपनी ने जवाब देने से किया इनकार  

सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था। पायलट की ओर से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था। वहीं, एविएशन अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 02:51 पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा। इस प्लेन को जेट वैलेट कंपनी ऑपरेट कर रही थी। उसने इस घटना पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया है।