हल्द्वानी। गिरफ्तारी के बाद नैनीताल जेल भेजे गए बनभूलपुरा उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अब चार दिन पुलिस कस्टडी में रहेगा। पुलिस ने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। आठ फरवरी को हुई घटना और इसमें शामिल लोगों से जुड़ी हर कहानी का राज मलिक से उगलवाने की कोशिश होगी।आठ फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम सरकारी भूमि पर बने मदरसे और नमा जस्थल को ध्वस्त करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान भारी भीड़ ने चारों तरफ से पथराव शुरू कर दिया। जगह-जगह आगजनी करते हुए बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए रात में ही कर्फ्यू के आदेश जारी करने पड़े।अगले दिन 19 नामजद और करीब पांच हजार अज्ञात के विरूद्ध तीन प्राथमिकी दर्ज की गई। 82 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उसे नैनीताल जेल भेजा गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोमवार को कोर्ट से मलिक की चार दिन की रिमांड अवधि को मंजूर कर लिया गया है।