Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 12:30 pm IST


नेपाल से लगी भारतीय सीमा पूरी तरह चाक चौबंद : आईजी


चंपावत : एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के रानीखेत के आईजी चांस केइसिंग ने कहा कि एसएसबी के जवानों की मुस्तैदी से नेपाल से लगी भारतीय सीमा पूरी तरह चाक चौबंद है। अलबत्ता उन्होंने सीमांत के अवैध रास्तों और काली नदी पर नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को उन्होंने पौध रोपण के बाद पंचम वाहिनी परिसर का निरीक्षण भी किया।एसएसबी की पंचम वाहिनी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने बताया कि वाहिनी के सभी 18 बार्डर आउटपोस्ट में जवान हर पल मुस्तैद हैं। आईजी ने बाद में नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश की चौकियों का निरीक्षण किया और क्षेत्र के एसएसबी जवानों से मुलाकात कर समस्याएं पूछीं। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर सीमा की देखरेख में मदद करने की अपील की।आईजी केइसिंग ने कहा कि टनकपुर-जौलजीबी रोड के पूरा होने से चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की एसएसबी की बार्डर आउटपोस्ट सड़क से जुड़ जाएगी।