सोने और चांदी के रेटों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। पिछले कई महीनों रेटों में लगातार इजाफा हो रहा है। मार्च महीने में सोने के रेट में बढ़ोतरी को शीर्ष इजाफा माना जा रहा है। यही नहीं, चांदी के दामों में भी इजाफा लगातार जारी है। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन, 31 मार्च को भी चांदी के रेट में इजाफा दर्ज किया गया।
सोने के रेट में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। मार्च फाइनल यानी बीते वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन शुक्रवार को एक तोला सोना (दस ग्राम) आठ सौ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 61, 400 रुपये (चौबीस कैरेट) पहुंच गया है। अभी तक की ये शीर्ष बढ़ोतरी है। सर्राफा मंडल देहरादून की ओर से शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार इस वक्त 23 कैरेट सोना 58820 रुपये था।जबकि, 22 कैरेट सोना 56140 रुपये, 20 कैरेट सोना 51,150 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,660 रुपये और 14 कैरेट सोना 36840 रुपये कैरेट तोला के हिसाब से बिक रहा है। ऐसे में अब बढ़े हुए रेटों की वजह से सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ेंगे।