Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 6:48 pm IST

खेल

IND vs NZ 1st T-20: हार्दिक ने जीता टॉस, न्‍यूजीलैंड को दिया बैटिंग का आमंत्रण


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडिमय में शुरू हो रहा है। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया गया है और ऐसे में ईशान किशन व शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। जेएससीए स्टेडिमय में टी-20 में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है। साइड बाउंड्री लगभग 60 मीटर है। वहीं, स्ट्रेट बाउंड्री 70 मीटर की है।

दोनों टीम की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, और लोकी फर्ग्युसन।