DevBhoomi Insider Desk • Thu, 18 Aug 2022 3:27 pm IST
दून मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण, कैथ लैब का हुआ शिलान्यास
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लाइफस्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण हो गया है. चिकित्सालय के ओपीडी भवन की दूसरी मंजिल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण किया. इसके साथ ही आज कैथ लैब का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैथ लैब का कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि राज्य स्थापना दिवस पर इसकी शुरुआत हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार हुआ है. 2015-16 में यह 68.6 प्रतिशत थी जो 2019 21 में 83.2 प्रतिशत हो गई है. इसे 100% करने का प्रयास किया जा रहा है.