Read in App


• Wed, 21 Feb 2024 10:09 am IST


जीजा का हाथ छिटक कर अलकनंदा नदी में कूदा युवक तलाश जारी


उत्तराखंड के श्रीनगर में दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां मां जीजा के सामने ही युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि परिजन युवक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसे डॉक्टर के पास चेकअप करवाने के लिए ले जा रहे थे. तभी अलकनंदी नदी में बने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही युवक ने मां और जीजा का हाथ छिटकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी.स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और युवक की खोजबीन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.