राज्य सरकार ने श्रीनगरवासियों को दो बड़े तोहफे दिए हैं। लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को सरकार ने बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात दी है। इसके लिए शासन स्तर से बजट भी रिलीज कर दिया गया है। जिससे श्रीनगर के लोगो को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि दोनों कार्यों के लिए शासन स्तर से बजट रिलीज किया गया है। जिसमें पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।