उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता होगा। आए दिन उर्फी अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपने फैशन सेंस के लिए नहीं बल्कि जय बच्चन को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, हाल ही में जया अपनी नातिन नाव्या नवेली के साथ एक इवेंट से लौट रहीं थीं इस दौरान कुछ फोटोग्राफर दोनों की तस्वीरें क्लिक करने लगे। इसी दौरान एक फोटोग्राफर को ठोकर लग गई जिससे वह गिरते-गिरते बचा था।
जिसपर जया यह कहती हुई नजर आई की फोटोग्राफर दो बार और गिरे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, और लोग जय बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच उर्फी जावेद भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं और उन्होंने जया बच्चन को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, क्या उन्होंने ऐसा कहा कि, मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दो बार और गिरो। प्लीज उनके जैसा नहीं बनिए, उम्मीद कीजिए कि सभी लोग आगे बढ़ें और ऊपर उठें, फिर भले ही वो लोग कैमरे के पीछे हों या आगे।
उर्फी ने आगे लिखा ‘लोग आपकी रेस्पेक्ट इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि आप उम्रदार और पावरफुल हैं बल्कि तब करते हैं जब आप उनसे इज्ज़त से पेश आते हैं। हालांकि, उर्फी ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वैसे तो वे अपने विचार सार्वजनिक करने से बचती हैं लेकिन जब उन्हें ज़रूरी लगता है तब वे खुलकर अपने दिल की बात कह देती हैं।