तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 31 मई से 5 जून के बीच हुई नेशनल आर्मी रेसलिंग चैंपियनशिप में बाजपुर के दलजीत सिंह गोराया ने ओडिशा के चंदन बोरा को पराजित कर स्वर्ण पदक झटक लिया।
प्रतियोगिता से स्वर्ण पदक जीतकर लौटे दलजीत सिंह गोराया ने बताया कि 90 प्लस किलोभार वर्ग में उन्होंने ओडिशा के चंदन बोरा को हराया। उनका चयन आगामी सितंबर माह में तुर्की में होने वाली विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य तुर्की में होने वाली इस चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतना है।
गोराया इससे पहले भी कई पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं। गोराया वर्तमान में केलाखेड़ा के रामनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट हैं। गोराया की इस उपलब्धि पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, ब्लाक प्रमुख सरिता देवी, पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गत्ते, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल, सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने खुशी जाहिर की है।