Read in App


• Mon, 5 Feb 2024 11:58 am IST


श्रीनगर में गुलदार ने 4 साल के मासूम को बनाया निवाला


श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में गुलदार ने घर के दरवाजे पर खड़े बच्चे को अपना निवाला बनाया. गुलदार 4 साल के अयान को घसीटता हुआ झाड़ियों में ले गया और उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. जब तक परिजनों को पता लगता तब तक गुलदार बच्चे को निवाला बना चुका था. पड़ोसियों के शोर करने पर गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ. आनन-फानन में बच्चे को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पौडी जनपद में ही गुलदार का ये दूसरा हमला है. इससे पूर्व ग्वाड़ गांव में गुलदार ने 11 साल के बच्चे की जान ले ली. जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अयान अंसारी (4) पुत्र सलामुद्दीन अंसारी घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार मासूम के शव को घर से करीब 20 मीटर झाड़ियों में ले गया. पड़ोसी सुरेश सिंह ने बताया कि शोर सुनते ही वह बाहर आए. इस दौरान लोग झाड़ियों की ओर गए तो मासूम अयान का शव वहां पर मिला.