Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 4:10 pm IST


पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश


रुद्रपुर: पंतनगर ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानक का बनाने की कवायद एक बार फिर तेज होने लगी है. कई बार के सर्वे के बाद अब पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बनने में अभी वक्त लगने वाला है. दरअसल, पिछले पांच सालों में सरकार एयरपोर्ट को जमीन उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है. जिस कारण प्रोजेक्ट अधर पर लटका हुआ है. अब तक टेक्निकल टीम द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर सर्वे कर चुका है. हालांकि, विश्वविद्यालय के अटरिया रोड स्थित लगभग 11 सौ एकड़ भूमि में न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन एक बार फिर सरकार एयरपोर्ट बनाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढने में जुटा हुआ है.