Read in App


• Sun, 28 Jul 2024 12:57 pm IST


कलयुगी मां ने नवजात को नहर में फेंका, शव मिलने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के देवलातल्ला की सिंचाई नहर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि कलयुगी मां ने नवजात बेटे को जन्म देते ही नहर में फेंक दिया. जैसे ही लोगों ने शव को नहर में देखा तो हड़कंप मच गया. साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सूचना तत्काल पुलिस को दी.पुलिस के अनुसार देवलातल्ला के ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चिकित्सकों के अनुसार नवजात लड़का था और उसके नाभी में नाल लगी हुई थी. संभावना जताई कि प्रसव के समय महिला का आठ से नौ माह का गर्भ रहा होगा.