Read in App


• Sat, 6 Feb 2021 12:56 pm IST


किसान आंदोलन पर फिर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, कह दी ये बात


राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से किसान आंदोलन पर अपना बयान जारी किया है । उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों को यह पता नहीं है कि उनमें गलत क्या है, फिर उनको विरोध करने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी के चलते CM ने कहा कि कुछ विरोधी दलों के साथ विदेशों से भी ये भी कोशिश हो रही है। लिहाज़ा पाकिस्तान से 302 ट्वीटर हैंडल किसान आन्दोल को समर्थन करते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका से भी इस तरह के प्रयास हो रहे हैं। यह भारत को तोड़ने का प्रयास है। लेकिन उत्तराखंड का किसान इस  बगनाने में नहीं आएगा।