Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 1:50 pm IST


भर्ती परीक्षा के लिए खुफिया तंत्र सक्रिय


रानीखेत (अल्मोड़ा) में 20 अगस्त से शुरू होने वाली कुमाऊं मंडल के जवानों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए जिले में खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले दिनों देश में कई जगहों पर प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। हालांकि उस दौरान जिले में ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी जबकि कई अभ्यर्थियों ने यहां पर भी प्रदर्शन करने का प्रयास किया था जिन्हें पुलिस ने काउंसलिंग कर समझाकर घर भेज दिया था।वहीं अब 20 अगस्त से अग्निवीर भर्ती परीक्षा रानीखेत के सोमनाथ मैदान में होनी है। भर्ती परीक्षा में कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। हालांकि जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती (जीडी) सबसे आखिर में 29 व 30 अगस्त को रखी गई है जिसमें बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा तहसील के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे।